कम पैसों में ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर प्रिया आज एक मिसाल बन गई है।

  • 5 years ago
क्या आप गाँव या शहर में बैठकर यह सोच रहे हैं कि कम पैसों से ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर करोड़ों रूपए कैसे कमाए जा सकते हैं ? आज इस जोश टॉक के द्वारा प्रिया जी, जो Super India Emporium की मालकिन है, वो आपको कम पैसे से करोड़ों का business करने की सलाह देंगी |

प्रिया जी के पिता चल बसे थे, जब उनकी बहुत छोटी उम्र थी | वह दिल्ली आयी, उन्होंने अपनी education ख़त्म की, और job करने लग गयी | परन्तु फिर उनकी शादी हो गयी, और वह दिल्ली जैसे बड़े शहर से पानीपत के छोटे गाँव में पहुँच गई | यहाँ बड़े शहरों जैसी व्यवस्था नहीं थी और उनके ससुराल वालों ने उन्हें जॉब करने से मना कर दिया | तब किसी ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें online business करना चाहिए | उन्होंने अपने products online बेचने शुरू कर दिए और कुछ ही समय में उन्हें profits मिलने लगे |

आज वो entrepreneurs के लिए एक मिसाल है | उनका यह मानना है कि चाहे आप गाँव में हो या शहर में, आपने पढ़ाई की हो या नहीं, आपके पास शुरुआत में business start करने के liye बहुत पैसे नहीं भी हो, तो भी आप अपनी मेहनत से online products बेच के पैसे कमा सकते हैं |

देखिये प्रिया जी की जोश टॉक्स और जानिये Successful Online Business बनाने के सबसे Important Tips |