#HumanStory: उस पिता की कहानी, जिसके बच्चे रोज़ मौत के साये में स्कूल आते-जाते हैं

News18 Hindi

by News18 Hindi

205 views
कश्मीर की वादियों में सेब के बागानों और केसर के खेतों जितने ही पसरे हुए हैं कब्रिस्तान भी. एक पिता आज किसी गमजदा पड़ोसी को तसल्ली देता है तो अगले ही रोज अपने नन्हे बच्चे को दफना रहा होता है. फायरिंग, क्रॉस फायरिंग, एनकाउंटर के बीच मौत का कैलेंडर हर लम्हा फड़फड़ाता रहता है. कश्मीरी पिता के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी है. एक- बच्चे को बाहरी खतरों से बचाने की और दूसरी- उसके नाजुक मन को अंदरुनी जख्मों से बचाए रखने की. पढ़िए, कश्मीर के पुलवामा में रहते एक पिता शाहिद हुसैन खान की कहानी.