जिसके कारण लॉन्च हुआ चंद्रयान उसे कांग्रेसराज में मिली यातनाएं, अब मोदी सरकार ने दिया सम्मान

  • 5 years ago
एक समय हुआ करता जब कांग्रेस पार्टी ये सुनिश्चित किया करती थी, की पद्म पुरस्कार वो अपने ही लोगो को दिया करे.
कांग्रेस के मंत्रीगण अपने ही लोगो के नाम आगे अवार्ड्स के लिए सुझाव के तौर पर दिया करते थे. लेकिन अब समय बदल गया है और साथ ही भारतीय राजनीति भी बदल गयी है.

मोदी सरकार ने आने के बाद से ही ये सुनिश्चित किया है की इन अवार्ड्स को उसके असल हकदार को देकदार सम्मानित किया जाए.
इसी कड़ी में इसरो के रिटायर वैज्ञानिक एस. नंबी नारायणन को उन्हें भारतीय अन्तरिक्ष क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गये योगदान के लिए आखिरकार मान्यता मिली। उन्हें इस बार गणतंत्र दिवस पर प्रतिष्ठित पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।