पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर अभियुक्त ने थाने में लगा ली फांसी, इंस्पेक्टर सस्पेंड

  • 5 years ago
बरेली से पुलिस कस्टडी में मौत का मामला सामने आया है. हत्या के मामले में हिरासत में लिए गए एक अभियुक्त ने पुलिस से प्रताड़ित होकर बिशारतगंज थाने में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं अभियुक्त द्वारा थाने में आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रताड़ना से अभियुक्त की मौत हुई है. दरअसल मामला बरेली के विशारतगंज थाने का है. थाने में अभियुक्त की आत्महत्या की खबर लगते ही एसएसपी मुनिराज, डीआईजी राजेश कुमार पांडेय विशारतगंज थाने पहुंचे गए. प्रथम दृष्ट्या पुलिस की लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर शोएब खान, मुंशी और होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि हत्या के आरोप में बदायूं के सिंघाई गांव निवासी 30 साल के रामबीर को पुलिस ने 29 जून को हिरासत में लिया था.

Category

🗞
News

Recommended