कुछ बड़ा करने के लिए उम्र और तजुर्बे की ज़रूरत नहीं - अभिषेक वालिया

  • 5 years ago
अगर ऐसे dreams पूरे हो जाएं जिसकी कभी कल्पना भी ना की हो तो आप क्या करेंगे ? बोलते हैं ना "laugh on yourself", सही ही कहते हैं| यदि खुद की मुसीबतों पे हँसना सीख लो तो ऐसी सफलता मिलती है जिसकी जीवन में कभी अपेक्षा भी ना की हो| 

 

दिल्ली के एक मध्यमवर्घीय परिवार में पैदा हुए अभिषेक वालिया जी के पिता उन्हें और उनकी माँ को बचपन में ही छोड़ के चले गए थे जिसकी वजह से उनकी माँ के ऊपर घर की सारी ज़िम्मेदारी आ गयी| अपनी माँ की मदद करने के लिए अभिषेक ने 8वीं से ही काम करना शुरू कर दिया था| 

 

अभिषेक बचपन से ही पढाई में ज़्यादा अच्छे नहीं थे पर उन्हें पता था उन्हें खाली नहीं बैठना है| 

उन्होंने correspondence course से अपनी पढाई ख़तम की और जॉब करना शुरू कर दिया| एक साधारण सा जीवन जीने में विश्वास रखने वाले अभिषेक का मानना है की सपने देखने के लिए भी पहले इंसान के पास पैसा और ताकत होना चाहिए की वो अपने सपने पूरे कर सके नहीं तो हमेशा एक Backup Plan होना चाहिए| 

 

अभिषेक हमेशा से ही हँसमुख मिज़ाज और लोग उन्हें Office Joker के नाम से जानते थे | 

 

जिसके लिए उन्हें कई लोगों ने सराहा और comedy करने को प्रोत्साहित किया| 

 

अभिषेक की ज़िन्दगी का एक सीधा उसूल था - ज़िन्दगी में खुद से honest रहो और सच्चाई से काम करते रहो| पर उनकी ज़िन्दगी में turning point तब आया जब उनके पास 26 साल की उम्र पे कोई job नहीं थी| तब उन्हें laughter challenge का दरवाज़ा मिला और वह उसे जीत गए| 

 

- Josh Talks Hindi

Recommended