कुल्लू के दर्दनाक बस हादसे से ऐन पहले मोड़ पर गेट खुला और इन दो लोगों की बच गई जान

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के भियोट मोड़ पर हुए दर्दनाक बस हादसे में 44 लोगों की जान चली गई और 35 लोग घायल हो गए. इस हादसे के दो चश्मदीद हैं, ये दोनों ही बस पर सवार थे और हादसे से बाल-बाल बच गए.इनमें से एक महावीर ट्रांसपोर्ट की ही एक और बस चलाने वाले ड्राइवर सुरेंद्र भी यात्रा कर रहे थे. सुरेंद्र इस हादसे में सकुशल बच गए है. उनके साथ एक महिला भी घटना में सही-सलामत हैं. बस हादसे में सुरक्षित बचीं तुंग निवासी सुषमा और मंडी के तल्याहड़ के सुरेन्द्र इस भीषण हादसे के चश्‍मदीद हैं.

Recommended