शटर व शीशे का गेट तोड़ शोरूम से चोरी

  • 5 years ago
नवांशहर/बलाचौर (तेज प्रकाश). कस्बा बलाचौर में मंगलवार को दो फर्मों पर चोरी की वारदात सामने आई हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने पाया कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैप्चर हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक एक घटना में चोर यहां पास लगते स्कूल के ग्राउंड की साइड सीढ़ी लगाकर ऊपर छत पर पहुंचता है। फिर शटर व शीशे का गेट तोड़कर स्टोर में घुसकर कैश और सामान चोरी कर लेता है। इसी तरह एक फर्नीचर शोरूम में भी वारदात को अंजाम दिया गया है।