World Cup 2019: Rishabh Pant and Ziva shouting during India-Pakistan game | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Wicketkeeper batsman Rishabh Pant, one of India’s five official standbys for the ICC World Cup has already flown into Manchester on Friday as a backup for injured opener Shikhar Dhawan. On Sunday (June 16), Pant was seen enjoying India’s marquee clash against arch-rivals Pakistan at the Old Trafford stadium in Manchester from the stands with wicketkeeper Mahendra Singh Dhoni’s adorable daughter Ziva.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मेगा क्लैश वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों के भारी अंतर से हरा दिया. ऐसे में भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इस मैच को शुरू होने में जब कुछ ही वक्त बचा था, तभी मैच की तैयारियों के बीच ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते नजर आए, जिसका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी को दहाड़ना करना सिखा रहे हैं।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #RishabhPant #ZivaDhoni

Category

🥇
Sports

Recommended