#HumanStory: कहानी डिलीवरी बॉय की, रोज़ लगभग 200 km चलता हूं और कोई पानी भी नहीं पूछता

  • 5 years ago
हमारा दिन शुरू होता है इंतजार से. पहले ऑर्डर के लिए. फिर ट्रैफिक जाम में फंसकर. वहां से निकलते हैं तो ऊंचे-ऊंचे घरों की सीढ़ियां इंतजार में होती हैं. कितनी ही बार संकरी सीढ़ियों पर अंधेरे में गिरते हुए बचा हूं. फिर दरवाजा खुलता है और शुरू होता है असल इंतजार- डिलीवरी लेने वाले के चेहरे पर मुस्कान का. लोगों को लगता है कि पानी पिलाने या मुस्कुराने से उनकी तौहीन हो जाएगी.

Recommended