AN-32 क्रैश में मारे गए सभी 13 लोगों के शव बरामद, ब्लैक बॉक्स से पता लगेगा क्यों हुआ हादसा

  • 5 years ago
अरुणाचल प्रदेश के घने जंगल वाले पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए AN-32 विमान में सवार सभी 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वायुसेना ने यह जानकारी गुरुवार को दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान का ‘ब्लैक बॉक्स’ दुर्घटना स्थल से बरामद हो गया है और यह दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद करेगा. हादसे में मारे गए सभी 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वायुसेना इस दुर्घटना की जांच (कोर्ट ऑफ इनक्वायरी) का आदेश पहले ही दे चुकी है.बता दें कि रूस निर्मित एएन-32 विमान तीन जून को असम के जोरहाट से चीन की सीमा के पास मेंचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड जा रहा था. तभी उड़ान भरने के करीब 33 मिनट बाद उसका रडार से संपर्क टूट गया.