बिश्केक में SCO समिट के लिए PM मोदी हुए रवाना, पाकिस्तानी एयरस्पेस का नहीं करेंगे इस्तेमाल

  • 5 years ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में होने वाले शिखर सम्मेलन में शरीक होने के लिए गुरुवार सुबह बिश्केक के लिए रवाना हो गए. आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शिखर सम्मेलन में जाने से पहले ही भारत ने साफ कर दिया है कि पीएम मोदी इस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात नहीं करेंगे.