8 दिन बाद वायुसेना को मिला AN-32 का मलबा, 13 लोग थे सवार

  • 5 years ago
असम के जोरहाट हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले AN-32 के टुकड़े मिले हैं. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार विमान के कुछ हिस्सों का मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो शहर में मिला है. ये जगह विमान के उड़ान वाली जगह से 15-20 किलोमीटर उत्तर में है. जमीन से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर मलबा मिला है. विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यह विमान 3 जून असम के जोरहाट से उड़ान भरा था और लापता हो गया था. विमान में 8 क्रू मेंबर समेत 13 लोग सवार थे.

वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिस इलाके में खोज की जा रही थी, वहां IAF Mi-17 हेलीकॉप्टर द्वारा अनुमानित AN-32 का मलबे को आज 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर देखा गया.