पटाखा कारोबारी के घर धमाका

  • 5 years ago
औरैया. फफूंद कस्बे में पटाखा कारोबारी के मकान में विस्फोट हो गया। हादसे में कारोबारी की पत्नी मारी गई, जबकि वह घायल है। धमाका इतना तेज था कि घर की दीवारें ढह गईं।

 



फफूंद के मेवतीयांन मोहल्ला निवासी मुन्ना मंसूरी आतिशबाजी का काम करता है। मंगलवार दोपहर घर में हुए धमाके से मुन्ना की पत्नी नजमा बेगम (40) की मौत हो गई। मुन्ना (45) घायल हो गया।

 

 

फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

घटना की सूचना पर ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला और एएसपी कमलेश दीक्षित समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मुन्ना को अस्पताल भिजवाया। महिला के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम घटना के कारणों की तलाश कर रही है। 

 

घर से बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

शुरुआती जांच में पता चला है कि मुन्ना घर पर ही पटाखे बनाता था। इसके चलते घर में काफी मात्रा में बारूद था। माना जा रहा है कि इसी बारूद में विस्फोट हो गया था। मलबे को हटाने के दौरान घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी।