कुल्लू में बारिश से मौसम हुआ कूल, पर्यटकों ने लिया राफ्टिंग का आंनद

  • 5 years ago
कुल्लू जिला में बारिश होने से मौसम कूल कूल हो गया है और पर्यटकों ने बारिश की बौछारों के बीच व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का आंनद लिया. घाटी में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बाहरी राज्यों से कुल्लू और मनाली पहुंच रहे पर्यटक सुहावने मौसम का आंनद ले रहे हैं. राफ्टिंग प्वाइंट पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है और पर्यटक एडवेंचर गतिविधियों का आंनद ले रहे हैं.