Gear up: जीप ट्रेलहॉक का हिन्दी रिव्यू

  • 5 years ago
जीप एक ऐसा नाम है जो ऑटोमोबाइल के इतिहास में सुनहरे पन्नों में अपनी कामयाबी के लिए दर्ज है। जब बात सबसे सशक्त ऑफरोडिंग वाहनों की आती है तो जीप का नाम अपने आप जुबान पर आ जाता है। जीप कंपास के जरिए भारत में बड़ी सफलता हासिल करने वाली जीप के पास अब ट्रेलहॉक है जो कि ऑफरोडिंग की बारीकियों को अच्छे से समझती है। ये जीप 9 स्पीड टॉर्क कनवर्टर से सुसज्जित है जिसमेंऑफरोडिंग के पांच मोड दिए गए हैं।4 व्हील ड्राइव वाली ये जीप कंपास से परफॉर्मेंस के मामले में एकदम अलग है, जो170पीएस की शक्ति व 150 एनएम का टॉर्क देती है। हमारे ऑटो एक्सपर्टनेंलगभग 10 किलोमीटर के लोनावला स्थित ऑफरोड ट्रैक पर इसका रिव्यू किया। देखिए ये वीडियो और जानिए कैसी है ये ट्रेल हॉक।

Recommended