140 वर्षों के खोला गया हवनकुंड, पूर्णाहुति के बाद देवों ने किया प्रस्थान

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सांगरी क्षेत्र के बड़ागांव में शतचंडी और शांद महायज्ञ का मंत्रोच्चार हुआ. यहां 9 दिनों तक चले इस आयोजन में सांगरी क्षेत्र के अलावा आसपास के हजारों लोगों ने ब्रम्हेश्वर महादेव मंदिर बड़ागांव परिसर पहुंचकर इसमें भाग लिया. यज्ञ की पूर्णाहुति में सांगरी क्षेत्र के 6 देवता अपने कारकुनों के साथ मंदिर में पधारे तथा पूर्णाहुति में भाग लिया. उल्लेखनीय है कि शांद महायज्ञ का आयोजन आज से करीब 140 साल पहले किया गया था. मंदिर मोहतमीम ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन देवता को शक्ति प्रदान करने तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया गया है.

Category

🗞
News

Recommended