PM Narendra Modi की वापसी से Anil Ambani को मिल सकती है ये बड़ी राहत | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Reliance Group chairman Anil Ambani said nonbanking financial companies (NBFCs) are facing a fullblown crisis. “The sector has gone into ICCU (intensive coronary care unit) over the past eight months,” he said in an interview focussed on Reliance Capital and the problems facing NBFCs.Ambani expects the new government and the Reserve Bank of India (RBI) to provide support in the form of an immediate liquidity window. Watch video,

केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. ऐसे में रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (ADAG) के चेयरमैन अनिल अंबानी को काफी उम्मीदें हैं. अनिल अंबानी को खासकर यह उम्मीद है कि सरकार गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा सेक्टर (NBFC) को पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराएगी. गौरतलब है कि IL&FS द्वारा भुगतान में डिफाल्ट शुरू होने के बाद यह सेक्टर नकदी की तंगी से जूझ रहा है.

#PMModi #AnilAmbani #NBFC

Recommended