• 6 years ago
Love marriage in Hanumatpur police chauki of Panna MP
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक अनूठी शादी हुई है, जिसे देख हर कोई कहता रहा कि ऐसी शादी पहली बार हुई है। आधी रात को पुलिस पहरे में एक प्रेमी जोड़ा हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे का हो गया।

दरअसल, पन्ना जिले के अजयगढ़ पुलिस थाना इलाके की हनुमातपुर चौकी में
एक मामला पहुंचा, जिसमें युवती इमरती कोंदर व युवक सोनू कोंदर एक-दूसरे से प्रेम विवाह करने को तैयार थे। उनकी लव मैरिज से दोनों के परिजन नाराज थे। प्रेमी जोड़े ने पुलिस को बताया कि वे जब स्कूल में पढ़ते थे तब एक एक-दूसरे से प्यार करते हैं। पहले ही शादी कर लेना चाहते थे, मगर दोनों की उम्र नाबालिग इसलिए उस समय भी पुलिस ने शादी करने से मना कर दिया। तीन साल तक एक-दूसरे से प्यार कर रहे हैं और अब बालिग हो जाने पर शा दी करना चाहते हैं। शुरुआत में दोनों ने अपने-अपने परिजनों से समझाइश की और बात नहीं तो दोनों अकेले ही पुलिस थाने पहुंच गए।

Category

🗞
News

Recommended