VIDEO: गर्मी से वन्यजीवों का बचाव, पानी के फव्वारे-डाइट में ठंडे चटकारे

  • 5 years ago
मौसम गर्म मिजाज़ है, सूरज आग उगलने में इस वक्त कोई रहम नहीं कर रहा है. ऐसे में गर्मी के सितम से बेजुबान वन्यजीवों को बचाने के लिए इस साल नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का महौल ठंडा ठंडा और कूल-कूल कर दिया गया है. चारों तरफ फव्वारों का पानी, वॉटर गन से लेकर कूलर की ठंडी हवा और डाइट में भी ठंडे चटकारे शामिल किए गए हैं.

मौसम के मिजाज में गर्मी के इजाफे के साथ ही अब बायोलॉजिकल पार्क प्रशासन ने भी वन्यजीवों की खातिरदारी शुरू कर दी है ताकि तेज गर्मी से उन वन्यजीवों को कोई परेशानी न हो. जैसे जैसे गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है वैसे वैसे ही इंसानों की तरह जानवरों पर भी तपिश का असर नजर आने लगा था और बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव साया तलाशते नज़र आने लगे.

Recommended