Yuvraj Singh considers retirement, may playing in foreign T20 leagues| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Yuvraj Singh, one of India’s greatest limited overs cricketers, is seriously contemplating retirement from international cricket and pursue a freelance career in ICC approved foreign Twenty20 leagues.The Punjab left-hander would make a final decision only if he gets permission from the BCCI. It has been learnt that Yuvraj has come to terms with the fact that he is unlikely to play for India.

टीम के महान बल्लेबाजों में शुमार युवराज सिंह ने अब आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। लिमिटेड ओवर्स के दमदार खिलाड़ी माने जाने वाले युवराज सिंह ने संन्यास लेने का इरादा इसलिए किया है क्योंकि अब वे फ्रीलांस क्रिकेट करियर चाहते हैं। युवराज सिंह चाहते हैं कि वे आइसीसी द्वारा अप्रूव्ड टी20 लीग में खेल सकें।इसके लिए युवराज सिंह को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना होगा। इसके बाद ही बीसीसीआइ इन टी20 लीग्स में खेलने की इजाजत देगी।

#YuvrajSingh #YuviRetirement #MumbaIndians #BCCI

Recommended