कराची से दिल्ली आ रहे कार्गो प्लेन ने तय रूट बदला, वायुसेना ने जयपुर में फोर्स लैंडिंग करवाई

  • 5 years ago
जयपुर. वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए एक बड़े कार्गो प्लेन की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई। यह जॉर्जिया का  एंटोनोव एएन-12 हैवी कार्गो प्लेन था। इसे कराची से दिल्ली की तरफ जाना था। लेकिन इसने अचानक अपना रूट बदला। गुजरात से भारत में घुसा और राजस्थान की तरफ बढ़ा। वायुसेना के सुखोई-30  विमानों  ने इसे घेरा और जयपुर एयरपोर्ट पर इसकी फोर्स लैंडिंग करवाई। इसके बाद दोनों पायलटों से पूछताछ की गई। फिर प्लेन को रवाना कर दिया गया। 



एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया कि यह रूट के उल्लंघन का मामला था। सुरक्षा कारणों से इस प्लेन को जयपुर में लैंड करवाया गया। यह कोई गंभीर उल्लंघन नहीं था। प्लेन को रवाना कर दिया गया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, इस कार्गो प्लेन एएन-12 ने कच्छ के रण में वायुसेना के महत्वपूर्ण एयरबेस से उत्तर में करीब 70 किमी दूर भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश किया। यह प्लेन जिस एयर स्पेस से घुसा, वह सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए बंद है। जैसे ही रडार सिस्टम ने इस एयरक्राफ्ट को डिटेक्ट किया, वायुसेना ने दो सुखोई-30 भेजे।

Recommended