मंदिर में चोरी कर रहा था शख्स, युवक ने पकड़कर की पिटाई और लगवाई झाड़ू, देखें वीडियो

  • 5 years ago
man beats thief caught red handed viral video

शामली। यूपी के शामली में एक चोर की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। युवक ने मंदिर में चोरी के आरोप में एक चोर को पकड़ लिया और जमकर थप्पड़ बरसाए, इसके बाद पूरे मंदिर परिसर में उससे झाड़ू भी लगवाई। यही नहीं चोर को मुर्गा बना लिया। चोर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन युवक एक के बाद एक उसको तमाचे मारता रहा। चोर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Recommended