वाराणसी:नलिन कोहली का संजय निरुपम पर पलटवार, बोले- भोले की नगरी में भी औरंगजेब याद आया, भोलेनाथ नहीं

  • 5 years ago
bjp leader nalin kohli attacks on sanjay nirupam

वाराणसी: नलिन कोहली का संजय निरुपम पर पलटवार, बोले- भोले की नगरी में भी औरंगजेब याद आया, भोलेनाथ नहीं
वाराणसी। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'आधुनिक औरंगजेब' बताया है। संजय निरूपम के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने पलटवार किया है। कोहली ने कहा कि वह हमेशा ही विवादित बयान देते हैं, यह अद्भुत बात है कि भोलेनाथ की नगरी में आकर भी उन्हें पहले औरंगजेब याद आता है, भोलेनाथ नहीं।

Recommended