मधु बोलीं- बहुत सुंदर लग रही थी प्रियंका

  • 5 years ago
बॉलीवुड डेस्क. मेट गाला 2019 में प्रियंका चोपड़ा का लुक सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना रहा। डिओर ब्रांड के ड्रेस में प्रियंका को देखकर कई लोग हैरान थे। सोशल मीडिया पर उन पर हजारों मीम्स बनाए गए। निक जोनस से शादी के बाद पहली बार मेट गाला पहुंची प्रियंका के लुक पर जब उनकी मां मधु चोपड़ा से पूछा गया तो उन्होंने कहा- और क्या रिएक्शन दूं। इतनी दूर से क्या रिएक्शन होगा, मेरे सामने होती तो झप्पी लगाती। बहुत सुंदर और बहुत स्पेशल लग रही थी। आपको अच्छी लगी कि नहीं। आपने निक की अंगूठियां देखीं, वह डॉन की तरह लग रहा था। 

Recommended