VIDEO: मतदाताओं को बूथ पर पहुंचा रहे दो ट्रैक्टर को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

  • 5 years ago
मतदाताओं को भरकर बूथों तक ला रहे दो ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के आराहांगा घाटी की है. नक्सलियों ने घाटी के सड़कों पर वोट वहिष्कार और सीमा रेखा पर न घुसने की चेतावनी के पोस्टर लगा दिए थे. इसके बाद प्रशासन द्वारा सुरक्षा का हवाला देकर आराहंगा पंचायत के बूथ को हस्तांतरित कर विजयगिरी कर दिया गया है. किसी खास पार्टी द्वारा मतदाताओं को ट्रैक्टर से भर भर कर बूथों तक लाया जा रहा था. जिसकी भनक नक्सलियों को लगी तो नक्सली सड़क पर आ गए और चेतावनी के बावजूद वाहन से मतदाता को ले जाने के आक्रोश में दोनों ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि घटना की पुष्टि प्रशासन ने नहीं कर रही है.