लालू परिवार अपनी साख बचाने के लिए लड़ रहा है चुनाव: रामकृपाल यादव

  • 5 years ago
वहीं, रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू परिवार साख बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा है, जबकि हम देश और पाटलिपुत्रा के विकास के लिए मैदान में है. रामकृपाल यादव ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है. वहां गरीब कार्यकर्तों की इज्जत नहीं होती है. गरीबों को बेइज्जत कर बाहर कर दिया जाता है. उनही में से श्याम रजक और रामकृपाल हैं. हम दोनों को भी राजद ने बाहर किया था. हम दोनों की तरह और कई लोग भी हैं.