बीटेक छात्रा ने कॉलेज कैंपस के हॉस्टल में लगाई फांसी, पंखे से लटकी मिली लाश

  • 5 years ago
BTech college girl found hanged inside the hostel room

कानपुर। यूपी के कानपुर के सचेंडी इलाके में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में बीटेक की छात्रा रिया होरा (21) ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा ने कॉलेज कैंपस में बने गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर-109 में रहती थी। छात्रा का नाम रिया है जिसने हॉस्टल के कमरे को अंदर से बंद करके नायलॉन की रस्सी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर खुदकुशी करने की वजह जानने में जुट गई है।
शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे रिया के कमरे से बाजू में रहने वाली दो छात्राएं उसे बुलाने पहुंची। रिया के दरवाजा न खोलने पर छात्राओं ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी। प्रबंधन की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर पुलिस ने हाथ डालकर दरवाजे का लॉक खोला।

Recommended