वरुण ने महागठबंधन प्रत्याशी पर साधा निशाना, कहा- इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं

  • 5 years ago
varun gandhi controversial statement on alliance Candidate Chandrabhadra Singh

सुल्तानपुर। पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार व फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गुरुवार को सुल्तानपुर में भाजपा उम्मीदवार व अपनी मां मेनका गांधी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वरुण गांधी ने गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, 'आपको किसी मोनू-टोनू से डरने की जरूरत नहीं है. मैं संजय गांधी का लड़का हूं और इन जैसों से जूते के फीते खुलवाता हूं'।

Recommended