• 6 years ago
Mahendra Singh Dhoni is incredibly quick behind the stumps, and examples of that have been well documented. Whether it is the international arena or IPL cricket, Dhoni is an asset to have behind the stumps who can effect dismissals thanks to his lightning-quick skills. The former Indian captain credits playing tennis ball cricket as the technical factor to achieve that skill.

महेंद्र सिंह धोनी स्टंप के पीछे काफी फुर्तीले हैं और इस अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस तेजी के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने यह कौशल टेनिस बॉल क्रिकेट से सीखा है. अपनी तेज स्टंपिंग के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह चीज टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने से आई है. लेकिन आपको फिर भी बेसिक्स की जानकारी होनी चाहिए और आपको उस स्तर तक पहुंचना चाहिए. अगर आप ऐसे ही रहोगे तो आप गलतियां कर सकते हो इसलिए मुझे अब भी लगता है कि बेसिक्स सबसे अहम हैं ।

#IPL2019 #MSDhoni #MSDhoniWicketKeepingSkills #DhoniStumpingskills

Category

🥇
Sports

Recommended