Priyanka Gandhi ने Varanasi से PM Modi के खिलाफ Election न लड़ने की बताई बड़ी वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Priyanka Gandhi tells the reason, why she is not contesting election from Varanasi against PM Modi . Congress general secretary and in-charge of Eastern Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi Vadra has given her opinion for the first time on Varanasi's decision not to contest elections against Narendra Modi. Priyanka said, 'Who is saying that I am not contesting elections, I am contesting for my party leaders and campaigning for them.' On the fear of losing to Varanasi, she said that on the day that Priyanka Gandhi Vadra was afraid of defeat, she would close herself inside the house.

प्रियंका गांधी ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने की बताई बड़ी वजह | कांग्रेस महासिचव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव न लड़ने के फैसले पर पहली बार अपनी राय रखी है. प्रियंका ने कहा, 'कौन कह रहा है कि मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं, मैं अपनी पार्टी के नेताओं के लिए चुनाव लड़ी रही हूं और उनके लिए प्रचार कर रही हूं.' वाराणसी से हार के डर पर कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को जिस दिन हार का डर होगा उस दिन घर के अंदर खुद को बंद कर लूंगी

#PriyankaGandhi #LokSabhaElection2019 #RahulGandhi #Varanasi #PMModi

Recommended