पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा EC? कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करेगा SC

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कांग्रेस की ओर से सोमवार को दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.
असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने याचिका में कहा है कि चुनाव आयोग दोनों के खिलाफ दर्ज शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. आयोग को दोनों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया जाए.
याचिका में सुष्मिता देव ने पीएम मोदी और अमित शाह पर चुनावी भाषणों में सशस्त्र बलों के नाम पर मतदाताओं से अपील कर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्होंने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ से गुहार लगाई कि चुनाव आयोग को दोनों के खिलाफ की गई शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए. इस पर पीठ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को ही की जाएगी.

Recommended