• 6 years ago
Andre Russell smashes three consecutive sixes to Hardik Pandya, Andre Russell hammered an unbeaten 40-ball 80 to power Kolkata Knight Riders to 232/2, highest total of the season against the Mumbai Indians at the Eden Gardens in Kolkata on Sunday.Lasith Malinga gets smashed for 20 runs in the final over, including two sixes and two fours hit by Dre Russ.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में जब केकेआर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो मैदान में चौके और छक्कों की बाढ देखने को मिली। केकेआर की पारी का 18 ओवर लेकर पांड्या को रसेल लगातार तीन छक्के ठोके और ओवर में 20 रन बटोरे, पहले गिल और लिन ने तूफानी अंदाज में आगाज किया तो उसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने नाबाद 80 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को 233 रनों का टारगेट दिया है।

#IPL2019 #KKRvsMI #AndreRussell #HardikPandya

Category

🥇
Sports

Recommended