• 5 years ago
ग्वालियर जिले के बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह एक मालगाड़ी के पलट जाने से धौलपुर जिले से होकर गुजर रहे उत्तर मध्य रेल मार्ग पर यातायात बाधित रहा. धौलपुर स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी विनोद कुशवाहा ने बताया कि बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के पलट जाने की वजह से आगरा और ग्वालियर दोनों ओर जाने वाली गाड़ियों को रास्ते में ही रोक दिया गया. रेल मार्ग बाधित होने पर झांसी की ओर जाने वाली पैसेंजर के साथ ताज एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है. ग्वालियर की ओर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर निकाला गया है. दोपहर 12 बजे पटरियों से मालगाड़ी के डिब्बे हटाने के बाद दिल्ली और झांसी की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां आठ से 10 घंटे देरी से चल रही हैं. बिरला नगर में हुए हादसे के दौरान धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह से यात्री परेशान दिखाई दिए.

Category

🗞
News

Recommended