• 6 years ago
Villagers agitated with shoes against smriti Irani

अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में जूते को लेकर अब सियासत मे उबाल आ गया है। मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र के हरियरपुर गांव के लोगों ने हाथों मे जूते-चप्पल लेकर प्रदर्शन किया, कहा कि स्मृति ईरानी अपना पता बताएं हम उन्हें जूते-चप्पल वापस भेजेंगे। सनद रहे कि सोमवार को स्मृति ईरानी ने एक सभा मे इस गांव के ग्रामीणों को लेकर विवादित बयान दिया था।

स्मृति के विरोध में ग्रामीण
स्मृति ईरानी द्वारा दिए गए बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन पर हमलावर हुई थीं। प्रियंका ने कहा था कि ये अमेठी के लोगों का अपमान है। उन्होंने ये भी कहा था कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं, किसी के सामने भीख नहीं मांगेगे। भीख मांगने वो आएं, आपके सामने वो आकर भीख मांगें वोटों की। इस क्रम में उस समय नया मोड़ आ गया जब हरियरपुर के ग्रामीण हाथों मे जूते लेकर सड़कों पर उतर आए। स्मृति ईरानी को लेकर यहां के ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

Category

🗞
News

Recommended