• 6 years ago
Virat Kohli’s knock of 100 runs from 58 deliveries helps RCB post 213/4 in 20 overs. Earlier, Moeen Ali’s innings of 66 runs from 28 deliveries had put RCB on course for a big total in this match. The Kolkata Knight Riders had won the toss and elected to bowl against Royal Challengers Bangalore. AB de Villiers missed out due to an injury, while Dale Steyn returned to the RCB side after nine years. KKR decided to play an unchanged eleven.

विराट कोहली (100) और मोइन अली की तूफानी पारी की बदौलत बैंगलोर ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 35वें मुकाबले में कोलकाता के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। विराट ने कप्तानी पारी खेलते हुए 58 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ कोहली ने इंडियन टी-20 लीग में अपना पांचवा शतक पूरा किया।

#IPL2019 #ViratKohli #ViratKohliCentury #IPLCentury

Category

🥇
Sports

Recommended