श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल ने पर्चा भरा

  • 5 years ago
श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल ने गुरुवार को नामांकन भरने के आखिरी दिन निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल ने दोपहर सवा बारह बजे निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र जमा कराया. निहालचन्द मेघवाल के साथ बीजेपी सरकार में सिचाई मंत्री रहे डॉ रामप्रताप भी मौजूद रहे. इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी निहालचन्द मेघवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि मोदी सरकार में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की बदौलत और लोकसभा क्षेत्र में किए गए अन्य जनहित के कामों के दम पर एक बार फिर से यहां से जीतेंगे.

Recommended