चूरू में बारिश के बाद निचले इलाकों में भरा पानी

  • 5 years ago
राजस्थान के चूरू जिले में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की पक्की और कटी हुई फसल पर पानी फेर दिया है. सुबह से ही बादलों की आवाजाही के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो तकरीबन 45 मिनट तक चला. बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. इधर, सादुलपुर तहसील के ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों की पकी हुई फसल को काफी नुकसान हुआ है. ओले और बारिश के कारण किसानों की पकी हुई फसल के दाने मिट्टी में मिलकर बह गए हैं.