किसानों के लिए नहीं, मोदी के पास प्रियंका चोपड़ा के रिसेप्शन के लिए समय है: तेजस्वी

  • 5 years ago
2019 का चुनाव क्या राष्ट्रवाद पर आकर अटक गया है या फिर इसबार कोई मुद्दे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि खाने के लिए खाना देना, रोजगार देना, किसानों की कर्ज माफी क्या राष्ट्रवाद नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा, "मैं एक बाद स्पष्ट करना चाहता हूं कि मोदी पर नहीं बल्कि मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए. मोदी ने 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था क्या वो मिला क्या, स्मार्ट सिटी बना क्या, युवाओं को रोजगार मिला क्या, स्पेशल स्टेटस मिला क्या, जिसकी बोली लगाई वह पैकेज मिला क्या? आज इन पर कोई चर्चा नहीं हो रही है."

Recommended