चंबा की रानी सुनयना की याद में लगता है सुई मेला, पानी के लिए दी थी बलि

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश का चंबा जिले में बलिदान को दर्शाता रानी सुनयना का सुई मेला उनकी याद में हर साल चैत्र महीने में मनाया जाता है. चंबा की महारानी रानी सुनैयना ने अपने को जिंदा इसलिए चिनवा दिया था कि चम्बा रियासत तो बस गई थी लेकिन वहां की प्रजा पानी की एक-एक बूंद को तरस रही थी. एक दिन रानी सुनैयना को सपने में कुल देवी ने प्रकट होकर कहा की राज घराने से किसी एक व्यक्ति की अगर बलि दी जाती है तो चंबा में पानी की कमी को पूरा किया जा सकेगा. सुबह रानी ने अपना स्वप्न राजा को सुनाया. रानी ने सोचा कि अगर राजा की बलि दी जाती है तो राजपाट कौन चलाएगा और अगर राजकुमार की बलि दी जाती है तो उनका वंश आगे कैसे बढ़ेगा, इसीलिए रानी ने निर्णय लिया कि वह अपनी प्रजा के हित के लिए अपनी बलि देगी.

Recommended