नक्सलगढ़ नारायणपुर में निर्भीक होकर मतदान करने पहुंच रहे मतदाता

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 का प्रथम चरण बस्तर में 11 अप्रैल यानी गुरुवार से शुरू हो गया है. बस्तर लोकसभा के नक्सलगढ़ में यानी नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सुबह से मतदान करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. सभी लोग निर्भीक होकर इस लोकतंत्र में हिस्सा ले रहे हैं. मतदान करने को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस दौरान सभी महिलाएं बढ़ चढ़कर मतदान करने पहुंची. वहीं नाराणयपुर कलेक्टर ने भी मतदान कर लोगों से मतदान करने की अपील की है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के बावजूद दंडक वन में मतदान दल के ऊपर मओवादियों ने विस्फोट किया था, हालांकि किसी को कोई हताहत नहीं हुई. मामले की जानकारी नारायणपुर कलेक्टर पदुम सिंह एलमा ने दी है.