MLA ने पत्रकारों को धमकाया- मैं मधु हूं, जहां जॉब करते हो वहां से छोड़नी पड़ेगी

  • 5 years ago
BJP MLA Madhubhai Shrivastav threatens journalists says- my name is 'Madhu'

वडोदरा। वडोदरा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट वाघोडिया से भाजपा विधायक मधुभाई श्रीवास्तव ने वोटों की खातिर फिर धमकी दे डाली है। उन्होंने इंटरव्यू लेने आए मीडियाकर्मियों पर दबंगई दिखाई। सवालों के जवाब देने से बचने के लिए मीडियाकर्मियों से उन्होंने कहा, 'मैं मधु श्रीवास्तव हूं! जहां नौकरी करते हो, वहां से छोड़नी पड़ जाएगी।'
विधायक के इस तरह मीडियाकर्मियों को धमकाते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मीडियाकर्मियों को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। साथ ही वह उनको बाद में देख लेने की धमकी भी दे रहे हैं। पूरे शहर के वायर खींच लेने की बात भी कह रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended