• 6 years ago
Gandhi family does not bless without nomination

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट का नाम जेहन में आते ही गांधी-नहेरू परिवार का पूरा खाका सामने आ जाता है। यह वही सीट है जहां पर हुए कुल 19 लोकसभा चुनावों (16 चुनाव तथा तीन उपचुनाव) में 16 बार गांधी-नेहरू परिवार का वारिश ही इस पर काबिज रहा है। आपको बता दें कि गांधी परिवार नामांकन करने से पहले गुरुजी गया प्रसाद शुक्ला के यहां पूजा-पाठ कर भगवान श्रीगणेश का आशीर्वाद लेकर ही चुनाव मैदान में कदम रखता है। यह परंपरा 1967 से चली आ रही है।

Category

🗞
News

Recommended