VIDEO: आखिर क्यों पायलट की वजह से रामविचार नेताम को रद्द करनी पड़ी चुनावी सभा

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी संसाधनों की कमी से पहले ही जूझ रहा है. अब निजी हेलीकॉप्टर के पायलट ने दंतेवाड़ा के लिए उड़ान भरने से मना कर दिया है. इसकी वजह से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामविचार नेताम का दंतेवाड़ा दौरा टल गया है. कांकेर और धमतरी में हुए माओवादी मुठभेड़ के बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर ले जाने से मना कर दिया है. बता दें कि बस्तर में 11 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होना है. शुक्रवार को बीजेपी का दंतेवाड़ा के आमापाली, बीजापुर, सुकमा और जगदलपुर में संगठनात्मक कार्यक्रम में रामविचार नेताम को शामिल होना था. पूर्व मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी.

Recommended