झुंझुनू के चिड़ावा में पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण, चौड़े हो गए रास्ते

  • 5 years ago
अतिक्रमण के खिलाफ चिड़ावा शहर की पुलिस पूरी फॉर्म में नजर आई. पुलिस ने न केवल शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की, बल्कि दुकानों के बाहर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को भी हटवाया. डीएसपी आरपी शर्मा के नेतृत्व मे सीआई संदीप शर्मा की अगुवाई में शहर के मुख्य बाजार, गांधीचौक, पुरानी तहसील रोड, कबूतर खाना तक का रास्ता इस कार्रवाई के बाद खुला खुला नजर आया. पुलिस की तीन घंटे चली कार्रवाई के दौरान रेहड़ी और ठेले को भी हटवाया गया. पुलिस ने कुछ गाडिय़ों को क्रेन के माध्यम से पुलिस थाने पहुंचाया. भगेरिया मार्केट के सामने गली में एक दुकान पर पुलिस की दुकानदार से कहासुनी हो गई. यहां सामान हटाने को लेकर दुकानदार सुरेंद्र सैनी और एएसआई रोहिताश्व सिंह में तीखी नोंकझोंक हुई. दुकानदार ने पुलिस पर सामान फैंकने का आरोप लगाया तो वहीं पुलिस ने आरोपों को नकारते हुए दुकानदार पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया.