दो तरफ से फोल्ड हो सकता है यह फोन

  • 5 years ago
गैजेट डेस्क. चीनी कंपनी श्याओमी ने अपने प्रोटोटाइप फोल्डिंग स्मार्टफोन का वीडियो पेश किया है। इस फोन को दो बार मोड़ा जा सकता है। कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की लेकिन कंपनी जल्दी ही इस लॉन्च कर सकती है।

पिछले महीने ने हुवावे और सैमसंग ने भी अपने फोल्डिंग फोन से पर्दा उठाया था लेकिन श्याओमी का यह स्मार्टफोन इन दोनों फोल्डेबल फोन से काफी सस्ता होगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स फोन को पहले अनफोल्ड स्टेट में इस्तेमाल कर रहा है जिसे पोर्ट्रेट मोड कहते हैं इसके बाद वो इसे दो बार फोल्ड कर फोन मोड में बदल देता है। मार्केटे में उतारने से पहले कंपनी अपने फोल्डेबल फोन की जोर शोर से टेस्टिंग कर रही है।