ज्ञापन देने थाने पहुंची महिलाओं को एएसआई ने दी अंदर कर देने की धमकी

  • 5 years ago
सादुलपुर वार्ड नंबर 25 में लग रहे मोबाइल टावर को बंद कराने की मांग को लेकर कुछ महिलाएं व पुरुष पुलिस थाने ज्ञापन देने पहुंचे. इसी दौरान थाने के एएसआई दिलीप सिंह ने महिलाओं से अभद्रता करते हुए कहा कि ज्यादा बोले तो अंदर कर दूंगा. साथ ही ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस थाने के बाहर आकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए व मामले की शिकायत पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां को की. इस पर पूर्व सांसद कस्वां ने तुरंत थाने पहुंचकर थाना अधिकारी से बात की तब जाकर मामला शांत हुआ.