IPL 2019: SRH bowling coach Muttiah Muralitharan's from doosra to dosa | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Muttiah Muralitharan, the sunrises Hyderabad (SRH) bowling coach, was a force to reckon with in his heydays. The Sri Lankan terrorised batsmen from all over the world, on his home turf and overseas, and remained among the best in the world for over a decade. Muttiah Muralitharan, who claimed 800 Test wickets, might have retired from cricket but his killer instinct is still intact. In a picture posted on Twitter by SRH player Shreevats Goswami, Muralitharan can be seen taking down an unusual victim.

मुथैया मुरलीधरन वो खिलाड़ी हैं जिनका एक समय क्रिकेट जगत में खूब डंका बजता था। करीब एक दशक से ज्यादा के समय तक उनका बोलबाला हर टीम के खिलाफ सर चढ़कर रहा। श्रीलंका के इस महान खिलाड़ी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी कई बल्लेबाज इनकी गेंदबाजी का जिक्र करते हुए थकते नहीं हैं। माैजूदा समय में मुरलीधरन इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हैं। वह अभी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य गेंदबाजी कोच हैं। उनका सोशल मीडिया पर डोसा खाते हुए तस्वीर वायरल हुआ है, जिसपर यूजर्स ने मजेदार जवाब दिए।

#IPL 2019 #MuttiahMuralitharan #ShreevatsGoswami