सोलन जिले के इस स्कूल में छात्र-छात्राओं से ईंट ढुलवाने का वीडियो हुआ वायरल

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के वार्ड नंबर 9 में एक निजी स्कूल द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं से मजदूरी करवाने का मामला सामने आया है. इस स्कूल में छात्रों-छात्राओं द्वारा सड़क से स्कूल के ग्राउंड तक एक लंबी बच्चों की कतार लगाकर उनसे ईंटे ढुलवाई का काम करवाया गया. स्कूल प्रबंधन द्वारा मासूम बच्चों से करवाए जा रहे इस कारनामें को आसपास के लोगों द्वारा अपने कैमरे में कैद कर लिया गया और इसे अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है. वीडियो के सामने के आने के बाद अभिभावकों में भी खूब रोष देखा जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि अगर जल्द ही सरकार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे एकत्रित होकर आंदोलन का रास्ता अखितयार करने को मजबूर होंगे.