ल्लू में बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल, पहाड़ी से अभी भी गिर रही हैं चट्टानें

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के साथ लगती लगघाटी के बढ़ाई में पहाड़ी से चट्टानें गिरने के बाद एक दिन बीत जाने के बाद सड़क बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दी गई. यहां पहाड़ी से रूक रूक कर चट्टानें गिर रही हैं. जाहिर सी बात है कि यहां खतरा अभी भी बरकरार है. लोक निर्माण विभाग की मशीनरी सड़क पर बार बार चट्टानें गिरने से सड़क से मलबा हटाने के लिए घटना स्थल पर मौजूद हैं. घाटी के लोगो की मानें तो लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के कारण बीते 3 साल पहले सड़क चौड़ाई के कार्य में ठेकेदार ने अधिक कटाई कर देने के कारण घाटी के सैंकड़ो लोगों की जमीनों को एक ओर जहां नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी वन विभाग की भूमि व वन संपदा को लाखों करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है.