MS Dhoni gets emotional while speaking on Chennai Super Kings return in the 11th edition of the Indian Premier League. Chennai Super Kings is arguably one the most successful teams in the IPL but faced a lot of backlashes after it was marred in spot-fixing controversy and was subsequently banned for two years. Now after almost 2 years CSK are back in action under the leadership of Dhoni and the skipper failed to control his emotions and got choked up while addressing the audience at an event in Chennai.
स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम पर दो साल के अस्थाई प्रतिबंध लगा था। आईपीएल 2018 में धोनी को ही चेन्नई की टीम की कमान सौंपी गई है। माही इसमें लोगों और मीडिया को संबोधित कर रहे थे। धोनी ने इस दौरान कहा, “मुझे पता था कि मैं पुणे के लिए खेलूंगा। लेकिन असल मौका तब आता है, जब आप टीम की शीट लेकर हर वक्त घूमते रहते हैं। यह बेहद जज्बाती पल था। मैं तब से भारतीय टीम की ओर से टी-20 क्रिकेट खेल रहा था। कुछ टूर्नामेंट झारखंड के लिए खेले और आठ साल सीएसके को दिए, लिहाजा यह मेरे लिए बेहद जज्बाती था कि मैं खुद को उस पीली जर्सी में नहीं देख पा रहा था | मीडिया को संबोधित कर रहे थे। भरे हुए गले से। रुक-रुक कर अपनी बात कह रहे थे।
#IPL2019 #MSDhoni #CSKreturn #Roarofthelion
स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम पर दो साल के अस्थाई प्रतिबंध लगा था। आईपीएल 2018 में धोनी को ही चेन्नई की टीम की कमान सौंपी गई है। माही इसमें लोगों और मीडिया को संबोधित कर रहे थे। धोनी ने इस दौरान कहा, “मुझे पता था कि मैं पुणे के लिए खेलूंगा। लेकिन असल मौका तब आता है, जब आप टीम की शीट लेकर हर वक्त घूमते रहते हैं। यह बेहद जज्बाती पल था। मैं तब से भारतीय टीम की ओर से टी-20 क्रिकेट खेल रहा था। कुछ टूर्नामेंट झारखंड के लिए खेले और आठ साल सीएसके को दिए, लिहाजा यह मेरे लिए बेहद जज्बाती था कि मैं खुद को उस पीली जर्सी में नहीं देख पा रहा था | मीडिया को संबोधित कर रहे थे। भरे हुए गले से। रुक-रुक कर अपनी बात कह रहे थे।
#IPL2019 #MSDhoni #CSKreturn #Roarofthelion
Category
🥇
Sports